पांच दिवसीय महायज्ञ माता जागरण के बीच संपन्न

अमझर स्थित कोल काली स्थान परिसर में चल रहा पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव सोमवार की रात माता जागरण के साथ संपन्न हो गया.

By MD. TAZIM | June 10, 2025 11:44 PM
an image

जमालपुर. अमझर स्थित कोल काली स्थान परिसर में चल रहा पांच दिवसीय धार्मिक महोत्सव सोमवार की रात माता जागरण के साथ संपन्न हो गया. पटना, भागलपुर और कोलकाता के कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत कर शमा बांध दिया. भक्ति संगीत की लहरों में सैकड़ो श्रद्धालु गोता लगाते रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फीता काटकर किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी है. इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में परस्पर भाईचारा की भी वृद्धि होती है. क्योंकि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक रूप से किया जाता है. स्थानीय लक्ष्मणपुर के कलाकार निर्मल द्वारा सरस्वती वंदना से माता जागरण की शुरूआत हुई. जिसके बाद अन्य कलाकारों के साथ मिलकर उन्होंने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत और भजनों की प्रस्तुति की. भगवती को समर्पित भजनों की प्रस्तुति मंगलवार सुबह 5:00 बजे तक होती रही. आलम यह था कि उस समय भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. स्थानीय लोगों ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. क्योंकि इस दौरान यहां मनोरंजन के साधन की भी व्यवस्था की गई थी. मौके पर रूपेश कुमार छोटू, शंभू पासवान, धीरेंद्र मंडल, रविंद्र प्रसाद यादव, नरेश यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version