मुंगेर. विधान परिषद सदस्य डॉ समीर कुमार सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में माई-बहन योजना लागू होगी और महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा. वे बुधवार को टेटियाबंबर प्रखंड के रैनिया गांव में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने की. विधान परिषद सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया, सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केंद्र को साथ देने के बाद भी एक दिन में सीजफायर घोषित कर दिया. अगर देश का प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी होती तो पाकिस्तान के बलूचिस्तान को भी अपने कब्ज में कर लिया होता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चुनाव का समय आता है तो उन्हें हिंदू और मुसलमान का याद आने लगता है, जबकि देश के आजादी में मुसलमान की अहम भूमिका रही है. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो इनामुल हक ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूत करेंगे और राज्य व केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाये. मौके पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रतिनिधि आशीष शुक्ला, प्रखंड उपाध्यक्ष अरुण यादव, प्रखंड महासचिव सिंधु देवी, प्रो. विनोद कुमार सिंह, जिला सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, विशाल चौरसिया, सुभाष सिंह, रणवीर सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें