मुंगेर. एएसआइ संतोष सिंह हत्याकांड में जेल में बंद मौसम कुमारी के नवजात शिशु की मौत शनिवार को इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में हो गयी. जिसके बाद इलाज के लिए साथ गयी मृतक शिशु की बंदी मां को पुलिस भागलपुर से लेकर मुंगेर मंडल कारा पहुंची, जबकि नवजात के मौत की सूचना पर जेल में बंद पिता रणवीर कुमार भी दहाड़ मार कर रोने लगे. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के एएसआइ संतोष सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें रणवीर कुमार और उसकी पत्नी मौसम कुमारी भी शामिल है. जिस समय मौसम की गिरफ्तारी हुई थी वह उस समय गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने पर उसे 28 मई को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के उपरांत ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. जहां से बच्चे को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. 28 मई को ही जेल प्रशासन ने पुलिस अभिरक्षा में महिला बंदी मौसम को बच्चे के साथ भागलपुर भेज दिया. जहां 30 मई की रात इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी. जेल में बंद रणवीर को जब सूचना मिली कि उसके नवजात शिशु की मौत हो गयी तो वह फूट-फूट कर रोने लगा.
संबंधित खबर
और खबरें