मुंगेर. राष्ट्रीय लोक मोर्चा मुंगेर ईकाई की बैठक मिलर हाई स्कूल पाटम में हुयी. जहां पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार, परिसिमन सुधार महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने की. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मुंगेर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस महारैली में शामिल लेंगे. मनोज कुशवाहा ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से परिसिमन नहीं होने के कारण बिहार को काफी नुकसान हो रहा है, अगर परिसिमन होगा तो बिहार में लोक सभा सीटों की संख्या 60 एवं विधान सभा सीटों की संख्या 400 के लगभग होगी. मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी हिमांशु पटेल, प्रदेश महासचिव जवाहर कुशवाहा, रामशरण विद्यार्थी, मुरारी कुशवाहा, बंटी कुशवाहा, गोलू कुमार, लखपति मंडल, मो इनायत उद्दीन आदि मौजूद थे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है