चार दिवसीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुयी बैठक

उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर का एकमात्र उद्देश्य बेरोजगारी और पलायन के विकल्प के रूप में प्रगतिशील उपयोग तत्व को स्थापित करना है.

By AMIT JHA | May 13, 2025 9:06 PM
an image

जमालपुर प्रगतिशील उपयोग तत्व (प्रउत) के महान दार्शनिक प्रभात रंजन सरकार उर्फ़ आनंदमूर्ति द्वारा प्रतिपादित सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक दर्शन है. जो भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए समर्पित है. यह बातें बाबा नगर जमालपुर के वलीपुर आश्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में आचार्य प्रियतोषानंद अवधूत ने कही. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला के कसमाबाद के आनंद मार्ग आश्रम में 14 से 17 मई तक चार दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है. जिसमें देश के कोने-कोने से आनंद मार्ग के साथ समाज के प्रबुद्ध जन शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस शिविर में बाबा नगर जमालपुर से सैकड़ो की संख्या में आनंद मार्गी शामिल होंगे. उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर का एकमात्र उद्देश्य बेरोजगारी और पलायन के विकल्प के रूप में प्रगतिशील उपयोग तत्व को स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी सह प्रशिक्षण में शामिल होने का आह्वान करने बाबा नगर आए हैं. आचार्य कल्याण मित्र आनंद अवधूत ने कहा कि भारत विशेष कर बिहार रोजगार एवं पलायन की गंभीर समस्या से ग्रसित है. आजादी के 76 वर्ष बीतने के बावजूद इस पर काबू पाने में सरकार असमर्थ है. ऐसी विकट परिस्थिति में प्रगतिशील उपयोग तत्व एक विकल्प के रूप में सामने आया है. मौके पर अवधूतिका आनंद प्रभा आचार्य, प्रमोद कुमार, निशाकर कुमार, रंजीत आनंद, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version