मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज तांती टोला में शनिवार की देर रात 44 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि पुरानीगंज तांती टोला निवासी वर्षीय पिंटू कुमार उर्फ प्रभात अवैध हथियार निर्माण से जुड़ा था और मानसिक रूप से परेशान रहता था. वह आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था, जबकि वह आर्म्स एक्ट के मामले में हाल ही में जेल भी गया था. पत्नी शांति देवी ने बताया कि उसका पति पिंटू पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. शनिवार रात काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद वह सो गयी. रविवार सुबह करीब 4 बजे जब वह बाथरूम के लिए जगी तो उसका पति बिस्तर पर नहीं था. जब वह घर के दूसरे कमरे में गयी तो देखा की उसके पति ने कमरे में फांसी लगा ली है. परिजनों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी, 16 वर्षीय बेटा आर्यन कुमार और 6 वर्षीय बेटी आशिका गुप्ता हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि मृतक आर्म्स एक्ट का भी आरोपी रह चुका है. जो मानसिक रूप से परेशान रहता था. मृतक की पत्नी व भाई के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें