मुंगेर. यूं तो वैशाख में चिलचिलाती धूप एवं प्रचंड गर्मी ने आमजनों का बुरा हाल कर दिया था. वहीं अब जेठ के महीने में भी आसमान से आग बरस रही है. तीन दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके कारण अब गर्मी व धूप की तपिश के साथ उमस ने आमजनों की बेचैनी बढ़ा दी है. हाल यह है कि सुबह के नौ बजते ही धरती तपने लगती है तथा लोगों को सूर्य की किरणें चुभने लगती है. इस बीच सोमवार को वैसे तो मुंगेर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, लेकिन प्रचंड गर्मी के कारण 42 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन प्रचंड गर्मी और धूप से राहत नहीं मिलने वाली है.
तप रही धरती, सुलग रहे लोग
तीन दिनों से तापमान में अचानक वृद्धि हो गयी है. इस तीन दिन के तापमान का आंकड़ा देखें, तो यह 39 से 40 डिग्री के बीच ही ऊपर-नीचे होता रहा है. सोमवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन प्रचंड और तपती धूप के कारण लोगों को 42 डिग्री सेल्सियस वाली गर्मी का पूरे दिन एहसास होता रहा है. हाल यह था कि सुबह 9 बजने के बाद ही लोग अपने घरों से निकलने में असहज दिखे. जबकि दोपहर 12 बजे के बाद तो शहर की सड़कों पर वीरानी छा गयी. सोमवार को जहां दोपहर में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी. वहीं सड़कों पर दुकान लगाने वाले दुकानदार भी छांव में बैठे नजर आये. इतना ही नहीं तपती धूप के बीच उमस ने लोगों को पूरे दिन प्रचंड गर्मी का एहसास दिलाया.
सूर्य देवता के कारण ही दिन भर सड़कें दिख रही जाम मुक्त
वैसे तो नगर निगम प्रशासन भले ही मुंगेर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और जाम मुक्त करने के लिए कई प्रयास किये जाने का दावा करता है, लेकिन इन दिनों नगर निगम प्रशासन का यह काम खुद सूर्य देवता कर दे रहे हैं. सूर्य देवता की प्रचंडता के कारण तीन दिनों से दोपहर होते ही शहर की सड़कें लगभग खाली हो जा रही है. जबकि सड़कों पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले फुटकर दुकानदार भी सूर्य देवता के कारण दोपहर बाद अपनी दुकानें खिसका कर साइड में बैठे दिखते हैं. हालांकि शाम को सूर्य देवता के जाते ही दोबारा शहर की सड़कें वैसे ही हो जाती हैं, जिससे सालों से मुंगेर के लोग जूझ रहे हैं.
अगले चार दिन नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन मुंगेर के लोगों को सूर्य देवता के प्रकोप और प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून तक मुंगेर का पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान भी 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. जबकि चार दिन 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी, जो लू का एहसास दिला सकती है. हालांकि 12 जून के बाद मुंगेर का मौसम एक बार फिर बदल सकता है, लेकिन अगले चार दिन लोगों को गर्मी खूब परेशान करेगी.
अगले चार दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है