मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, दो हथियार निर्माता गिरफ्तार, तीन फरार

मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, दो हथियार निर्माता गिरफ्तार, तीन फरार

By BIRENDRA KUMAR SING | July 31, 2025 6:06 PM
an image

तीन निर्मित व तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित राइफल, सात जिंदा कारतूस, एक ड्रील मशीन, ती मैगजीन, चार बैरल, तीन मोबाइल सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़िया नदी के किनारे मिनीगन फैक्टरी संचालन की सूचना पर एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. पुलिस को देखते हुए वहां पर हथियार निर्माण में लगे लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर पौकड़ी गांव निवासी बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल एवं उसी गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया, लेकिन तीन हथियार निर्माता वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके पर से तीन निर्मित व तीन अर्धनिर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित राइफल, सात जिंदा कारतूस, एक ड्रील मशीन, ती मैगजीन, चार बैरल, तीन मोबाइल सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार निर्माताओं ने बताया कि पांच लोग मिल कर यहां मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर रहा था. हथियार तैयार कर उसे तस्करी कर निर्धारित स्थलों तक पहुंचाने का काम करता था. गिरफ्तार बबलू मंडल पहले भी जेल जा चुका है. छापेमारी दल में एसडीपीओ खड़गपुर अनिल कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, टेटियाबंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version