खेल मैदान से ग्रामीण युवाओं का भविष्य होगा उज्जवल : विधायक

तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान को बनाकर युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने में लगी है.

By ANAND KUMAR | June 27, 2025 8:28 PM
an image

नोनाजी पंचायत में निर्मित खेल मैदान का विधायक ने किया उद्घाटन

विधायक ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. नोनाजी पंचायत में खेल मैदान बनने से अब गांव के युवाओं को सड़कों पर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्रतिभावान खिलाड़ी इसी मैदान से प्रैक्टिस कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में अपना प्रदर्शन कर भविष्य संवार सकते हैं. मुखिया सुरेश यादव ने कहा कि यह मैदान स्थानीय युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए वरदान साबित होगा. इस मैदान में बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, ऊंची कूद, लंबी कूद और कबड्डी जैसी खेलों की सुविधाएं विकसित की गयी है. इस मैदान पर स्कूली छात्र-छात्राएं भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का अभ्यास करेंगी. मौके पर पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार रंजन, पूर्व मुखिया पंकज सिंह, समाजसेवी विकास यादव, संजय सिंह, धर्मेंद्र झा, पूर्व जिप सदस्य विनोद कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version