डीएम के जनता दरबार में आये जमीन से जुड़े सर्वाधिक मामले

जमालपुर अंचलाधिकारी पर उनके जमीन से संबंधित डीसीएलआर सदर के पारित आदेश का पालन नहीं करने कि शिकायत की गई.

By RANA GAURI SHAN | August 1, 2025 6:54 PM
an image

मुंगेर जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज ने आमजन के जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने लोंगो से कहा कि आप सभी को यदि कोई भी समस्या हो तो आप सीधे शुक्रवार को लगने वाले जनता दरबार में अपनी शिकायत रख सकते हैं अथवा सीधे मेरे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या अथवा कोई भी जानकारी दें सकते हैं. तत्काल उस पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. जानकी नगर निवासी अशोकिया देवी ने बताया कि कुछ दबंगों द्वारा गलत ढंग से उनकी जमीन का रसीद काटकर जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है. डीएम ने तत्काल संबंधित थाना एवं अंचलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. जबकि धरहरा प्रखंड के औड़ाबगीचा निवासी सामो उर्फ़ समुद्री देवी द्वारा जमालपुर अंचलाधिकारी पर उनके जमीन से संबंधित डीसीएलआर सदर के पारित आदेश का पालन नहीं करने कि शिकायत की गई. वहीं महदेवा बरियारपुर निवासी रामचंद्र यादव द्वारा अंचलाधिकारी बरियारपुर पर उनके वाद संख्या 1139एम/2022 के तहत पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने की शिकायत की. जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संबंधित अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. रामनगर छोटी लगमा निवासी गीता देवी ने कहा कि उनके बेटे की मौत 23/11/2024 को करंट लगने से हो गई थी. मृत्यु के दस माह के बाद भी आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है. पचरूखी धरहरा निवासी रामप्रवेश यादव द्वारा उनके जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version