मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव की अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया है. इसके तहत संशोधित अधिसूचना भी शुक्रवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार अब एमयू के पहले सीनेट चुनाव के लिये 6 अगस्त की जगह 11 और 13 अगस्त को मतदान होगा, जबकि 8 अगस्त की जगह 14 अगस्त को मतगणना व चुनाव परिणाम होगा. सीनेट चुनाव कमेटी के सदस्य सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सीनेट चुनाव को लेकर अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है. जिसके तहत अब मतदान दो चरणों में होगा. जिसमें शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिये सीनेट के एक पद का मतदान 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा, जबकि अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के लिये शिक्षकों के 12 सीनेट पदों पर 13 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा, जबकि 14 अगस्त को मतगणना व चुनाव परिणाम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदान के पूर्व की सभी प्रक्रिया पूर्व के निर्धारित तिथि के अनुसार होगी.
संबंधित खबर
और खबरें