सात माह से एमयू के शिक्षक व कर्मियों को नहीं मिला है वेतन मुंगेर. सात माह से बिना वेतन के काम कर रहे मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों के लिये सरकार से वेतनादि मद में 7 माह की राशि के लिये कुल 44.66 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है. साथ ही सेवांत लाभ को लेकर फरवरी 2025 के लिये 11.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस प्रकार सरकार ने एमयू के लिये वेतनादि व गैर वेतनादि मद में कुल 56.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बता दें कि एमयू के शिक्षक व कर्मियों को नवंबर 2024 माह से ही वेतन नहीं मिला है. वहीं बीते दिनों 7 माह के बकाये वेतन को लेकर न केवल शिक्षक, बल्कि शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी आंदोलन किया था. इस बीच अब सरकार ने विश्वविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों के बकाये वेतनादि मद में राशि जारी कर दी है. शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा महालेखाकार को भेजे गये पत्र के अनुसार सरकार ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के लिये वेतनादि मद में कुल 25.52 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जबकि मार्च से मई 2025 तक के लिये वेतनादि मद में कुल 19.14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस प्रकार नवंबर 2024 से मई 2025 तक के सात माह के लिये वेतनादि मद में सरकार ने कुल 44.66 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसके अतिरिक्त मार्च से मई 2025 के लिये सेवांत लाभ मद में कुल 8.67 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. जबकि फरवरी 2025 के सेवांत लाभ मद के लिये कुल 2.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस प्रकार फरवरी से मई 2025 के सेवांत लाभ मद के लिये कुल 11.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें