मुहर्रम जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी

मुहर्रम को लेकर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

By ANAND KUMAR | June 24, 2025 10:39 PM
an image

तारापुर.

मुहर्रम त्योहार पर शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया मिलन और तय समय सीमा में पहलाम करना होगा. प्रशासन की टीम सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ ताजिया जुलूस के क्रम में सद्भाव बनाये रखने को लेकर साथ रहगी. उक्त बातें एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही. एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकालने वाले अखाड़ा समिति को लाइसेंस लेना होगा और तय समय पर पहलाम करना होगा. इसके लिए अखाड़ा समिति को बंध पत्र भी देना होगा. एसडीओ ने त्योहार को लेकर पुलिस अधिकारियों को निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस के साथ पहलाम कराने तक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे. ताजिया जुलूस के दौरान बिजली कट रहेगी. एसडीओ ने विद्युत अभियंता को ताजिया जुलूस निकलने वाले मार्ग में बिछाए गए तार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जुलूस के क्रम में किसी अन्य देश का झंडा नहीं फहरे, इस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी और ड्रोन कैमरा से रिकार्डिंग की जायेगी. जुलूस में घातक हथियार प्रतिबंधित रहेगा और डीजे नहीं बजेगा. एसडीओ ने यह भी कहा कि ताजिया जुलूस में अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा समिति को सम्मानित किया जायेगा. बताया गया कि आगामी सात जुलाई को मुहर्रम संभावित है. मौके पर एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष राज कुमार, मुख्य पार्षद नीलम देवी सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ तथा समाजसेवी मिथिलेश कुमार सिंह, मंटु यादव, जोगी मंडल, हरेकृष्ण वर्मा, जयकृष्ण सिंह, कलीमुद्दीन, अजय झा, चंद्रशेखर चौधरी रफीउज्जमा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version