विधायक व मेयर ने फीता काट कर यात्री शेड का किया उद्घाटन मुंगेर मुक्तिधाम लालदरवाजा में मुंगेर सेवा मंच द्वारा निर्मित यात्री शेड मंगलवार को जनता को समर्पित कर दिया गया. जिसका उद्घाटन विधायक प्रणव कुमार यादव एवं महापौर कुमकुम देवी ने फीता काट कर किया. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी व बुद्धिजीवी मौके पर मौजूद थे. विधायक ने कहा कि मुंगेर सेवा मंच ने समाज के हित में एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. यह केवल एक यात्री शेड नहीं, बल्कि समाज सेवा की एक मिसाल है. उन्होंने घोषणा किया कि जल्द ही मुक्तिधाम में चापानल उनके स्तर से लगाया जायेगा. साथ ही रैंप निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने की बात कही. ताकि यहां आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को सुविधा मिले. मेयर ने कहा कि नगर निगम भी ऐसे जनहित के कार्यों में अपना योगदान देगा. उन्होंने मंच की मांग पर मुक्तिधाम परिसर में हाई मास्क सोलर लाइट लगाने का आश्वासन दिया. ताकि रात में शवयात्रा में आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो. मंच के अध्यक्ष संजय बबलू ने कहा कि शेड बनने से गर्मी और बारिश के दिनों में यहां आने वाले लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हर कार्य के लिए सरकार पर निर्भर रहना उचित नहीं है, समाज को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए. मंच ने अपने सदस्यों के सहयोग से इसका निर्माण कर एक संदेश देने का काम किया है. मौके पर शुभंकर झा, प्रो. तारकेश्वर प्रसाद यादव, शिवदयाल यादव, रवि शंकर पांडे, भावेश जैन, गौतम गोविंदा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें