पहलगाम घटना के विरोध में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया आज मुंगेर बंद का आह्वान

मुंगेर के सभी व्यवसायियों, वित्तीय संस्थानों एवं सभी शिक्षण संस्थानों से शनिवार को मुंगेर बंद का आह्वान किया.

By RANA GAURI SHAN | April 25, 2025 6:42 PM
an image

मुंगेर

पहलगाम घटना को लेकर मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने शुक्रवार को एक आपात मीटिंग बुलाकर पहलगाम में मारे गए मृत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की और रोष प्रकट किया. मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने मुंगेर के सभी व्यवसायियों, वित्तीय संस्थानों एवं सभी शिक्षण संस्थानों से शनिवार को मुंगेर बंद का आह्वान किया. साथ ही सभी सामाजिक और राजनैतिक संगठनों सहित मुंगेर की समस्त जनता से बंद को सफल बनाने का अनुरोध किया है. आपातकालीन बैठक में मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव संतोष अग्रवाल, प्रवक्ता जय किशोर संतोष, मनोज जैन, रवि शंकर प्रसाद, देव प्रकाश, हेमंत सिंह, तारकेश्वर यादव,ललन ठाकुर, ऋषभ मिश्रा, संजय जालान, प्रभात कुमार, शरण पाहुजा, उदय कुमार, अभिषेक कुमार, चंचल जलान सहित अन्य उपस्थित थे.

————————————————————–

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जमीयत उलेमा ए हिंद ने किया आक्रोश मार्च

प्रतिनिधि, मुंगेर ———————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version