मुंगेर
पहलगाम घटना को लेकर मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने शुक्रवार को एक आपात मीटिंग बुलाकर पहलगाम में मारे गए मृत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने इस आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की और रोष प्रकट किया. मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने मुंगेर के सभी व्यवसायियों, वित्तीय संस्थानों एवं सभी शिक्षण संस्थानों से शनिवार को मुंगेर बंद का आह्वान किया. साथ ही सभी सामाजिक और राजनैतिक संगठनों सहित मुंगेर की समस्त जनता से बंद को सफल बनाने का अनुरोध किया है. आपातकालीन बैठक में मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सचिव संतोष अग्रवाल, प्रवक्ता जय किशोर संतोष, मनोज जैन, रवि शंकर प्रसाद, देव प्रकाश, हेमंत सिंह, तारकेश्वर यादव,ललन ठाकुर, ऋषभ मिश्रा, संजय जालान, प्रभात कुमार, शरण पाहुजा, उदय कुमार, अभिषेक कुमार, चंचल जलान सहित अन्य उपस्थित थे.
————————————————————–
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जमीयत उलेमा ए हिंद ने किया आक्रोश मार्च
प्रतिनिधि, मुंगेर ———————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है