तंग व संकरी गलियों में लगी आग को बुझाने में मिलेगी मदद
शहर से लेकर गांव तक की व्यस्त व संकरी गलियों में आगलगी की घटना होने पर आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग अब बुलेट फायर बाइक का सहारा लेगा. ताकि ऐसे स्थानों पर आग की सूचना मिलते ही फायर बाइक पहुंचकर आग पर नियंत्रण करें और जान-माल की क्षति को रोका जा सके. मुंगेर अग्निशमन विभाग के बेड़े में भी शीघ्र ही चार बुलेट फायर बाइक शामिल होने वाली है.
मुख्यालय को भेजा गया पत्र
बताया गया कि मुख्यालय से सभी अग्निशमन विभाग को पत्र भेज कर उनके जिले के लिए कितने बुलेट फायर बाइक की जरूरत है उसकी जानकारी मांगी गयी थी. मुंगेर जिला अग्निशमन विभाग की ओर से चार बुलेट फायर बाइक के लिए डिमांड भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार दो फायर बाइक मुख्यालय के लिए, जबकि एक-एक फायर बाइक तारापुर और खड़गपुर फायर सेंटर के लिए डिमांड की गयी है, जो इसी माह मिलने की संभावना है.
फायर बाइक पर रहेगी पानी व फोम की व्यवस्था
अग्निशमन विभाग सकरी गलियों और मुश्किल जगहों पर आग बुझाने के लिए बुलेट वाहन (फायर बाइक) का सहारा लेगा. जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिल सके. क्योंकि अग्निशमन विभाग की बड़ी व छोटी गाड़ियां अक्सर संकरी गलियों में नहीं जा पाती है. लेकिन बुलेट फायर बाइक इन जगहों पर आसानी से पहुंचकर आग बुझा सकती है. इस पर आग बुझाने के लिए आवश्यक पानी और फोम के सिलेंडर रहेंगे. बताया गया 40-40 लीटर का सिलिंडर बाइक की दोनों तरफ होगा. साथ ही इस फायर बाइक का आपातकालीन स्थितियों में रेस्क्यू के काम में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
शहर में तंग गलियों की है भरमार, आवासित है दुकान व प्रतिष्ठान
गर्मी शुरू होते ही अगलगी की घटनाओं में वृद्धि होनी शुरू हो गयी है. बुधवार को भी शहर के नीलम चौक पानी टंकी के समीप एक कुरकुरे-चिप्स गोदाम में आग लग गयी थी. इसे काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने बुझाया था. हालांकि यह स्थान चौड़ी सड़क के किनारे था, तो बड़े दमकल के सहारे से आग पर काबू पा लिया गया. मुंगेर शहर तंग व संकरी गलियों से भरी पड़ी है. लोगों ने चौड़ी सड़कों और गलियों व नालों का अतिक्रमण कर घर, मकान, दुकान और प्रतिष्ठान बना लिया है. इसमें आग लगती है तो उसे बुझाना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि बड़े व मिस्क टैक्नॉलाजी वाहन वहां पहुंच नहीं पाते और जब तक आग पर काबू पाया जाता है, तब तक जान-माल की भारी क्षति हो जाती है. लेकिन बुलेट फायर बाइक मिलने के बाद तंग व संकरी गलियों में आग पर तत्काल काबू पाया जा सकता है.
कहते हैं अधिकारी
सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर विभाग की ओर से चार बुलेट फायर बाइक की डिमांड भेजी गयी है, जो शीघ्र ही मिलने वाली है. इसके आने से तंग व संकरी गलियों में आग लगने पर उस पर काबू पाने में काफी मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है