मुंगेर. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर जिला स्वास्थ्य विभाग को 2 नया एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. इसमें एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (अलसा) तथा एक शव वाहन एंबुलेंस शामिल है. दोनों एंबुलेंस को मंगलवार को प्रभारी सीएस डाॅ ध्रुव कुमार साह ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर अनुमंडल के लिए रवाना किया. जहां उनके साथ जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी, चिकित्सा पदाधिकारी डा. फैजउद्दीन व अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन थे. सीएस ने बताया कि राज्य से मिले 1 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जबकि शव वाहन को तारापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि खड़गपुर में पहले से 3 एंबुलेंस उपलब्ध है. जिसमें 1 एडवांस तथा 2 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल है. वहीं अब खड़गपुर अनुमंडल में 1 नया एडवांस लाइफ सर्पोट एंबुलेंस मिलने से वहां कुल 4 एंबुलेंस उपलब्ध हो गया है, जबकि तारापुर अनुमंडल अस्पताल भेजे गए शव वाहन की सहायता से लोग अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुए लोगों को घर ले जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले सदर अस्पताल में एक शव वाहन राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें