गर्मी में लगातार बढ़ रहे दस्त व डायरिया के मरीज, मुंगेर सदर अस्पताल में एक सप्ताह में 3 की मौत

मुंगेर में गर्मी के बीच सदर अस्पताल में एक सप्ताह के दौरान डायरिया से तीन मरीजों की मौत हो गई. अप्रैल माह में अब तक 96 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

By Anand Shekhar | April 28, 2024 5:45 AM
an image

Munger News: गर्मी बढ़ते ही जिले में हीट वेब और लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से दस्त, डायरिया व मौसमी बुखार के मरीज की संख्या भी बढ़ी है. सदर अस्पताल में एक सप्ताह में डायरिया वोमिटिंग (डीभी) से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें दो मरीज वृद्ध थे. जबकि एक मरीज मात्र 17 साल की युवती थी.

गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ रहे दस्त व डायरिया के मामले

जिले का तापमान अब 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. जबकि लू भरी गर्म हवाओं के कारण अब हीट वेब का प्रकोप भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही जहां शनिवार को दस्त व डायरिया के 18 मरीज पहुंचे. वहीं शुक्रवार को यहां दस्त व डायरिया के कुल 17 मामले आये थे. अप्रैल माह में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दस्त व डायरिया के कुल 96 मरीज इलाज के लिये आ चुके हैं.

ओपीडी में भी बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज

गर्मी बढ़ने के कारण जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी में दस्त व डायरिया के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी है. वहीं सदर अस्पताल के ओपीडी में भी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शनिवार को ओपीडी में कुल 480 मरीजों ने पर्ची कटाया. जिसमें लगभग 200 से अधिक मरीज मौसमी बीमारी जैसे दस्त, तेज बुखार, सांस की तकलीफ आदि से पीड़ित थे. शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का हाल कुछ ऐसा ही रहा.

मालूम हो कि मुंगेर में केवल एक सप्ताह में सदर अस्पताल में डायरिया वोमिटिंग (डीभी) से कुल तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें एक मरीज 17 वर्षीय गुलजार पोखर निवासी युवती मारुत शामिल है.  21 और 24 अप्रैल को जमालपुर के 70 वर्षीय तथा 80 वर्षीय दो वृद्ध की मौत डायरिया वोमिटिंग के कारण हो गयी. इतना ही नहीं शुक्रवार की शाम नयारामनगर पुलिस द्वारा भी सड़क किनारे गिरी एक वृद्ध अज्ञात महिला को सदर अस्पताल में लाया गया था. जिसकी मौत भी सड़क किनारे ही गर्मी और लू के कारण हो गयी है. हालांकि अज्ञात महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. वहीं केवल अप्रैल माह में सदर अस्पताल में विभिन्न मामलों में कुल 36 मरीजों की मौत हुयी है. जिसमें 10 मामलों में मरीजों की मौत सांस की तकलीफ, डिहाइड्रेशन और अर्ध बेहोशी के हालत में हुयी है.

गर्मी से बचाव के प्रति रहे सजग

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया की डायरिया वोमिटिंग से दो वृद्ध की मौत हुयी है. जबकि एक युवती पहले से ही सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन से ही दस्त व डायरिया के मामले बढ़ते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बचाव के प्रति सभी लोग सजग रहे. उन्होंने बताया कि गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचने के लिये अधिक से अधिक पानी पियें, जबकि धूप में जाने से बचें, यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो धूप से बचाव के लिये क्रीम का उपयोग करें.

Also Read : गर्मी में शरीर को ठंडा रखेंगे ये देसी ड्रिंक्स, सेहत भी रहेगी सलामत

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version