Munger News: बिहारवासियों को सीएम नीतीश की सौगात, इस जिले में बनने जा रहा इंडस्ट्रियल पार्क

Munger News: मुंगेर के संग्रामपुर में 300 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इस पार्क के बनने से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और पलायन रुकेगा. यह घोषणा क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम है.

By Rani | June 11, 2025 3:47 PM
an image

Munger News: संग्रामपुर प्रखंड के पतघाघर के समीप डंगरा पहाड़ी पर उपलब्ध तीन सौ एकड़ सरकारी जमीन पर औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा. इस पार्क के निर्माण से उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ लोगों के लिए रोजगार की भी व्यवस्था होगी.

लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को इसकी घोषणा की. इस घोषणा के बाद से इलाके में खुशी का माहौल है. लोगों ने खुशी का इजहार कर बताया कि नक्सल प्रभावित कटियारी पंचायत के ददरी, समदा व डंगरा मौजा में औद्योगिक पार्क निर्माण, रोजगार के अभाव में अन्य प्रदेशों में पलायन करने पर रोक लगेगी. इसके अलावा रोजगार के अवसर मिलेंगे व क्षेत्र का विकास होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मील का पत्थर साबित होगी यह घोषणा

अंचल अधिकारी संग्रामपुर निशीथ नंदन ने एक संवाद माध्यम को बताया कि राज्य सरकार की ओर से संग्रामपुर प्रखंड में औद्योगिक पार्क निर्माण के लिए एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया था. चयनित क्षेत्र में छह सौ एकड़ रैयती जमीन व चार सौ एकड़ बिहार सरकार की जमीन चिह्नित किया गया. मुख्यमंत्री की ओर औद्योगिक पार्क निर्माण कराने की घोषणा मील का पत्थर साबित होगा.

इसे भी पढ़ें: Sitamarhi News: किराए पर कमरा देने से पहले हो जाएं सावधान! SP ने जारी किया दिशा-निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version