मुंगेर. एक माह के रोजे के बाद सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मुसलिम धर्मावलंबियों ने आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया. इसमें शहर से लेकर गांव तक लोग ईद के जश्न में डूबे रहे. मुंगेर मुख्यालय में आरडी एंड डीजे कॉलेज के समीप स्थित ईदगाह में जहां हजारों मुसलिम भाईयों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की, वहीं विभिन्न मसजिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. मुसलमान भाइयों ने मौके पर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की और गले लगकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
दुआ करें नफरत का माहौल मुहब्बत में बदल जाये : मौलाना जमील
मुंगेर. ईद की नमाज के दौरान जामिया रहमानी के प्राचार्य मौलाना जमील ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान के बाद ईद की दो रेकत शुकराने की नमाज अदा की जाती है. रमजान के महीने में रोजा रखना, नमाज और तरावीह पढ़ने की हिम्मत अल्लाह ने दी, यह उनका करम है. लोग नमाज के जरिए खुदा का शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने कहा देश में जिस तरह नफरत का महौल बन चुका है, दुआ करें नफरत का माहौल मुहब्बत में बदल जाये. अल्लाह की दी हुई नेमत को इंसान गिन नहीं सकता है. हर लम्हे अल्लाह की नेमतें इंसान को मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनको तन ढकने के लिए पूरा कपड़ा और भरपेट खाना तक नसीब नहीं होता है. वैसे लोगों का हम ख्याल रखें, यह हमारी जिम्मेदारी बनती है. जहां तक हो मजबूरों की मदद हमें करनी चाहिए. अल्लाह ने फरमाया है तुम शुक्र अदा करो हम नेमतें बढ़ाएंगे. नेमतों को दूसरे तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा आज हुकूमत वक्फ बिल लाने की तैयारी में जुटी है. इससे अल्पसंख्यक समुदाय सहित बहुसंख्यक जो संविधान में विश्वास रखते हैं, वे परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .