भ्रामक व आपत्तीजनक पोस्ट पर रखी जा रही नजर
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने जहां पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. मुख्यालय के गाईड लाइन पर मुंगेर पुलिस की भी सक्रियता सड़कों पर दिखने लगी है. वरीय अधिकारी भी सड़क पर उतर कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं.
देर रात तक सड़कों पर घूम-घूम कर एसपी ने किया जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है