मुंगेर. पानी इंसान की जिंदगी और मौत से जुड़ा हुआ है. सरकार भी पानी की जरूरत पूरा करने के लिए पानी की तरह रुपये बहा रही है. लेकिन करोड़ों खर्च होने के बावजूद मुंगेर शहरवासियों की पानी की समस्या दूर नहीं हो पायी है. सुबह होते ही लोग बल्टी, गैलन, जार लेकर पानी लाने सार्वजनिक प्याउ पर पहुंच जाते हैं. शहर में अमृत योजना के तहत पेयजलापूर्ति व्यवस्था को बहाल करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन शहर के आधे घरों में भी पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इधर पीएचईडी ने वर्षों से पुरानी पाइप लाइन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर करोड़ खर्च कर मरहम पट्टी लगा कर पानी की जैसे-तैसे सप्लाई करने से निजात पा लिया. क्योंकि फरवरी 2025 में विभागीय निर्देश पर पीएचईडी ने वर्षों पुरानी जर्जर पेयजलापूर्ति योजना को नगर निगम को हैंडओवर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें