बिहार के मुंगेर में बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंदा, नालंदा के दो युवकों की मौत, एक जख्मी हायर सेंटर रेफर

Bihar Road Accident: बिहार के मुंगेर में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में नालंदा के दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 20, 2025 10:42 AM
feature

Bihar Road Accident: मुंगेर में देर रात को हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मुंगेर जिले के संग्रामपुर – गंगटा मुख्य मार्ग में टेटियाबंपर थाना क्षेत्र की यह घटना है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में नालंदा निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं.

मुंगेर में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

मुंगेर जिले के संग्रामपुर – गंगटा मुख्य मार्ग में टेटियाबंपर थाना क्षेत्र के पत्थरघट लोहा पुल के पास यह हादसा हुआ है. बुधवार की देर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया. जिससे बाइक पर सवार युवकों की मौत कुचले जाने से मौके पर ही हो गयी. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. ट्रक ने मोटरसाइकिल में इस तरह टक्कर मारी है कि घटनास्थल पर मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए हैं.

ALSO READ: बिहार के औरंगाबाद में रात में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, सुबह एक युवक का शव निकाला गया बाहर

जख्मी युवक हायर सेंटर रेफर

घटना की सूचना मिलते ही टेटियाबंपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए संग्रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.

नालंदा के दो युवकों की मौत

इस हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है उनमें नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के योगेंद्र पासवान के पुत्र राजाराम कुमार (उम्र 21 वर्ष) और राज प्रवेश राम के पुत्र पंकज कुमार (उम्र 18 वर्ष ) शामिल हैं. दोनों युवक एक ही गांव का रहने वाला था. इधर पुलिस ने मृतक का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version