राज्यस्तरीय मोइनुल हक प्रतियोगिता में मुंगेर ने बांका को हरा जीत का किया आगाज

दरभंगा में खेले जा रहे 72वां एसएम मोइनुल हक अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका को हरा कर मुंगेर ने जीत का आगाज किया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 5, 2025 7:07 PM
feature

मुंगेर. दरभंगा में खेले जा रहे 72वां एसएम मोइनुल हक अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बांका को हरा कर मुंगेर ने जीत का आगाज किया है. इस जीत पर मुंगेर के खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया और अगली मैच में जीत के लिए कामना की. मुंगेर की टीम ने शनिवार को अपना पहला मैच बांका के साथ खेला. जिसमें मुंगेर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कया. खेल के 17 वें मिनट में ही मुंगेर टीम की ओर से मो. अरबाज ने टीम के लिए पहला गोल किया. पहले हाफ तक मुंगेर की टीम 1/0 से आगे रही. दूसरे हाफ में खेल के 68 वें मिनट में टीम के लिए विजेंद्र कुमार ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. जबकि बांका की ओर से कोई गोल नहीं हो सका. इस जीत में टीम मैनेजर अनुभवी पूर्व खिलाड़ी अनिल कुमार सिंह और कोच मो. रहीम का योगदान सराहनीय रहा. जिसने टीम के खिलाड़ियों को दोनों हाफ अलग-अलग पद्धति से खेलने के लिए प्रेरित किया. मुंगेर टीम की जीत पर मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण, सचिव भवेश कुमार, उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण, फकीरा यादव ने हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रविवार को मुंगेर टीम अपना दूसरा मैच समस्तीपुर के साथ खेलेगी. टीम के बेहतर प्रदर्शन के शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version