अंडर 18 बालक-बालिका जोनल कबड्डी में मुंगेर टीम विजय

मुंगेर जिला कबड्डी संघ ने शुक्रवार को ग्रुप-ए का जनरल कबड्डी प्रतियोगिता रामपुर बस्ती रेलवे मैदान जमालपुर में आयोजित किया.

By DHIRAJ KUMAR | June 13, 2025 10:59 PM
an image

जमालपुर.

मुंगेर जिला कबड्डी संघ ने शुक्रवार को ग्रुप-ए का जनरल कबड्डी प्रतियोगिता रामपुर बस्ती रेलवे मैदान जमालपुर में आयोजित किया. जिसमें ग्रुप-ए में पांच जिले की टीम को शामिल किया गया था. जिसमें भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर के बालक-बालिका वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मुंगेर और बांका के बीच खेले गए मैच में मुंगेर ने 29-15 से बांका की टीम को करारी शिकस्त दी. जिसके बाद मुंगेर की टीम विजई बनी. दूसरा मैच भागलपुर और खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया की टीम ने भागलपुर को 33-21 से पराजित कर दिया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग का फाइनल मुंगेर और खगड़िया की टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर की टीम ने खगड़िया की टीम को एक तरफा मुकाबले में 31-18 से शिकायत देकर विजय प्राप्त किया. दूसरी तरफ बालिका वर्ग में खगड़िया और भागलपुर के बीच मुकाबले में खगड़िया ने भागलपुर को 30-6 के विशाल अंतर से पराजित कर दिया. बालिका वर्ग का फाइनल मुंगेर और खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें मुंगेर ने खगड़िया को 38-18 से करारी शिकायत देकर विजयी बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने बताया कि इस तरह से ग्रुप-ए में मुंगेर की टीम दोनों वर्गों में विजेता बनी. जबकि खगड़िया की टीम दोनों वर्गों में उपविजेता रही. मुंगेर के बालक वर्ग में राज रंजन, अंकेश भानु और अंकुश ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया. निर्णायक की भूमिका अविनाश कुमार, सोनू सिंह और अमन राज थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version