मुंगेर का बेटा गौतम सिंह ने संभाला झारखंड में नाबार्ड के प्रमुख महाप्रबंधक का कार्यभार

मुंगेर का बेटा गौतम सिंह ने झारखंड में नाबार्ड के प्रमुख महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है.

By RANA GAURI SHAN | May 3, 2025 7:34 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर का बेटा गौतम सिंह ने झारखंड में नाबार्ड के प्रमुख महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है. वे अपने तीन दशकों से अधिक के कैरियर में ग्रामीण विकास और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. नए सीजीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे नाबार्ड के बिहार क्षेत्रीय कार्यालय में जिला विकास प्रबंधक (DDM), उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी सेवाएं दी है. विदित हो कि मुंगेर जिले के बेकापुर निवासी गौतम सिंह बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में नाबार्ड की प्रमुख योजनाओं जैसे ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF), प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NRM), सतत कृषि और वित्तीय समावेशन से संबंधित कार्यों का सफलतापूर्वक संचालन किया है. उन्होंने नवोन्मेषी परियोजनाओं और डिजिटल वित्तीय समावेशन को भी बढ़ावा दिया है. उनकी प्रमुख उपलब्धियों में “इंटरग्रेटेड वाटरशेड मैनेजमेंट “, जलवायु अनुकूल कृषि परियोजनाएं (IPACs), ग्रामीण विकास से जुड़ी सतत योजनाएं और क्रेडिट योजनाओं की निगरानी शामिल हैं. उनके नाबार्ड के प्रमुख महाप्रबंधक बनने पर मुंगेर के लोगों में प्रसन्नता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version