दरभंगा में आयोजित होगा 72वां एसएम मोइनुल हक अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतिनिधि, मुंगेर. 72 वां एसएम मोइनुल हक अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट दरभंगा में चार अप्रैल से प्रारंभ होगा. इसके लिए 22 सदस्यीय मुंगेर जिला फुटबॉल टीम का चयन किया गया है. टीम शुक्रवार को दरभंगा के लिए रवाना होगी और 5 अपैल को अपना पहला मैच बांका जिले की टीम से खेलेगी. जिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ी चयन को लेकर सदर प्रखंड के सीताकुंड मैदान शीतलपुर में गुरुवार को ट्रायल कैंप का आयोजन किया गया. जिला फुटबॉल संघ के सचिव भावेश कुमार सिंह उर्फ बंटी के नेतृत्व में ट्रायल शुरू हुआ और 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें मो फैजान, हिमांशु भारद्धाज, मो सुबेद, निखिल कुमार, मो अरवाज, विक्की कुमार, अर्जुन हेंब्रम, मो आफताब, पीयूष कुमार, मो अरबाज, अनुराग कुमार, मनीष कुमार, विजेंद्र कुमार, रोहण कुमार, मो अब्दुल, सूरज सोरेन, अमरेश किस्कू प्लैयिंग में चयन किया गया. जबकि 5 खिलाड़ी का चयन स्टैंड वाई में किया गया है. टीम के कोच की जिम्मेदारी अनिल सिंह को सौंपी गयी है. चयन समिति में मो फरमूद आलम, अनिल सिंह, मो रजी व मो करीम शामिल थे. जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष पूर्वेंदु नारायण सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें