मुंगेर शहर के आजाद चौक पर मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बुडको के अभियंताओं और संवेदक को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. निरीक्षण के दौरान बुडको के सहायक अभियंता ऋषिकेश, जेई सती सावन मुख्य रूप से मौजूद थे. बताया जाता है कि स्थानीय व्यवसायियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया था. व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा था कि सड़क निर्माण होने के बाद बारिश में यहां जलजमाव की समस्या होगी और पानी दुकान में प्रवेश कर जायेगा. सड़क के दिनों ओर नाला का निर्माण हो और सिवरेज का जो ढक्कन ऊंचा किया गया उसे सही किया जाय. पाइप लाइन का जो चैंबर है उस पर भी रोड बनाने की तैयारी है. भविष्य में नया कनेक्शन और लिकेज ठीक करने के लिए सड़क को खोदा जायेगा. निर्माण में जो ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वह निम्न स्तर का है. जबकि इस रोड से होकर आईटीसी व फल मंडी जाने के लिए बड़े व्यवसायिक वाहनों का परिचालन होता है. इसी शिकायत पर मंगलवार को नगर आयुक्त बुडको के अभियंताओं के साथ आजाद चौक पहुंची और ईंट सोलिंग के लिए बिछायी गयी ईंट की जांच की. नगर आयुक्त ने घटिया ईंट को अविलंब बदलने का निर्देश संवेदक को दिया. साथ ही पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करने निर्देश दिया. ताकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने क्षतिग्रस्त घरेलू कनेक्शन के लिए बिछायी गयी पेयजलापूर्ति और सिवरेज पाइप को दुरुस्त कर ही ढलाई करने का निर्देश दिया. बुडको अभियंताओं को निर्देश दिया कि अपनी उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित कराये. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली तो जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें