मुंगेर. नगर निगम तथा आइटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा सोमवार को विभिन्न वार्डाें में नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए बकेट कंपोस्टर का वितरण किया. इस दौरान विभिन्न वार्डों में कई महिलाओं को बकेट कंपोस्टर दिया गया. बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छता के प्रति उन्नत बनाने के उद्देश्य से सोमवार से नयी पहल की शुरूआत की गयी, जिसमें वार्ड संख्या 1, 8, 17, 25 और 32 में घरों से निकलने वाले कचरों से जैविक खाद बनाने के उद्देश्य से बकेट कंपोस्टर का वितरण मेयर कुमकुम देवी तथा नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित ने किया. साथ ही महिलाओं को बताया गया कि रसोई से निकलने वाले फल-सब्जी के छिलके, बचे हुए भोजन और अन्य अपशिष्ट को इस बकेट कंपोस्टर में डालकर उच्च गुणवत्ता वाला जैविक खाद बनाया जा सकता है. इस दौरान उत्प्रेरक दल के सदस्य ने महिलाओं को कंपोस्टिंग प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी. .
संबंधित खबर
और खबरें