नटराज पूजन सह कला गुरु सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अलंकार और तबले पर संगत कर रहे अनिल विश्वकर्मा को स्वप्ना पोद्दार व संगीता गिरी ने सम्मानित किया.

By AMIT JHA | July 15, 2025 7:42 PM
an image

मुंगेर संस्कार भारती द्वारा मंगलवार को गांधी चौक स्थित सरदार पैलेस में नटराज पूजन सह कला गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ भारती शर्मा, पंडित गिरींद्र चंद्र पाठक, परशुराम शर्मा, संदीप भगत, कौशल पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने भगवान नटराज की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया. इस दौरान बच्चों को वरिष्ठ कला गुरु से मिलने, उनकी प्रस्तुति से प्रेरित होने और प्रश्नोत्तर कर विधा की जिज्ञासा शांत करने की संस्कार भारती की महत्ती योजना गुरु संवाद का शुभारंभ भी किया गया. शास्त्रीय गायक चंद्रशेखर और उनके शिष्य अभिनव के अनेकों प्रस्तुति दी. जिसमें कारी बदरिया आरे…., साधो ऐसा ही गुरु भावे…… जैसे गीत थे. इस दौरान शास्त्रीय गायक ने शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों पर व्याख्यान दिया. साथ ही उपस्थित बच्चों के प्रश्नवादी स्वर, संवादी स्वर, वर्जित स्वर आदि अनेकों प्रश्नों का उत्तर भी व्याख्या सहित दिया. इसके बाद कला गुरु सम्मान के तहत चंद्रशेखर जी को महेश अंजना, संगीता कुमारी, नीतू सिंह द्वारा अंग वस्त्र, धान कलश, श्रीफल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. अलंकार और तबले पर संगत कर रहे अनिल विश्वकर्मा को स्वप्ना पोद्दार व संगीता गिरी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम के गायन से किया गया. मौके पर उपेन्द्र साहा, अमित शर्मा, रितेश कुमार, सुजीत कुमार गुप्त, संगीता कुमारी, कुमार सत्यम, संजय कुमार पोद्दार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version