प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 10 मई 2025 को मुंगेर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के वादों जैसे बैंक, बीमा, बिजली, पानी, मुआवजा, पारिवारिक, वैवाहिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना, श्रम, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, चेक बाउंस समेत अन्य लंबित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि मामलों के त्वरित निपटारे के उद्देश्य से कुल दस पीठों का गठन किया गया है. प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे. प्रथम पीठ में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित रंजन उपाध्याय सुनवाई करेंगे. इसमें वैवाहिक विवाद, मोटरयान दुर्घटना वाद, बिजली वाद, श्रम वाद और अन्य न्यायालयों से प्राप्त वादों का निष्पादन किया जायेगा. जबकि दूसरे पीठ में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रूम्पा कुमारी मामले की सुनवाई करेंगी. तीसरे पीठ में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर अदिति गुप्ता मामले की सुनवाई करेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपील किया है कि अधिक से अधिक मामलों को इस लोक अदालत में भाग लेकर त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित करें.
संबंधित खबर
और खबरें