मुंगेर में दो केंद्रों पर कल होगी नीट की परीक्षा, किये गये पुख्ता इंतजाम

सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थियों की गहन जांच (फ्रिस्किंग) के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.

By RANA GAURI SHAN | May 2, 2025 6:36 PM
an image

मुंगेर 4 मई रविवार को होने वाले एनईईटी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को अपर समाहर्ता मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं सफल संचालन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. विदित हो कि मुंगेर जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली सहित दोनों परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. अपर समाहर्ता ने कहा कि मुंगेर जिला में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर शामिल है. उन्होंने कहा कि परीक्षा एक पाली में ही आयोजित होनी है. जो अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है. जबकि दिव्यांगजनों के लिए 2 बजे से 6 बजे तक निर्धारित है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को 11 बजे से 1ः30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थियों की गहन जांच (फ्रिस्किंग) के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को सिर्फ चप्पल में ही प्रवेश निधारित है. परीक्षा केंद्र पर जैमर भी संचालित रहेगा तथा दोनों परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी संस्थापन के निर्देश दिए गए. परीक्षा के दौरान सभी दण्डाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक सख्ती से निगरानी करेंगे तथा परीक्षा केंद्र के आस पास निषेधाज्ञा भी लागू रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version