सुशासन में पीड़ितों को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं : पप्पू

जमालपुर में पिछले 30 दिनों से लापता रेलकर्मी ज्ञानेश प्रसाद को लेकर स्थानीय प्रशासन संजीदा नहीं है, जिसके कारण उसके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

By AMIT JHA | June 2, 2025 8:34 PM
feature

जमालपुर. जमालपुर में पिछले 30 दिनों से लापता रेलकर्मी ज्ञानेश प्रसाद को लेकर स्थानीय प्रशासन संजीदा नहीं है, जिसके कारण उसके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इसके लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने मुंगेर क्षेत्र के डीआइजी एवं एसपी को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज कर लापता रेलकर्मी को ढूंढने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रेलकर्मी ज्ञानेश 2 मई को घर से निकला था और अभी तक लापता है, जिसकी सूचना उसकी पत्नी अमृता कुमारी के द्वारा 19 मई 2025 को स्थानीय थाना जमालपुर में दी गयी, लेकिन थाना की उदासीनता का आलम यह है कि अबतक न तो प्राथमिकी दर्ज हुई है और न ही सनहा किया गया है, जिससे ज्ञानेश के परिजन कई अनजाने आशंकाओं से आशंकित है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में शोषित पीड़ित असहाय की कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है. हर जगह चालू रवैया अपनाया जाता है. मामले का निष्पादन तो दूर मामले में रुचि लेने के लिए भी वरीय पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक कोई तैयार नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version