मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को लेकर शनिवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया आरंभ होगी. जिसमें 13 पदों के लिये उम्मीदवार कुलसचिव सह निर्वाची कार्यालय में अपना नॉमिनेशन करेंगे. विदित हो कि विश्वविद्यालय ने अपने पहले सीनेट चुनाव के लिये 12 जुलाई को ही अंतिम मतदाता सूची जारी की है. वहीं अब 19 जुलाई से चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. जिसमें 24 जुलाई अपराह्न 4 बजे तक नामांकन होगा. जिसमें एमयू के लिये सीनेट के कुल 13 पदों के लिये उम्मीदवार अपने प्रस्तावकों के साथ कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. सीनेट चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र पर एक प्रस्तावक तथा एक द्वितीयक का हस्ताक्षर आवश्यक होगा. कोई भी मतदाता प्रस्तावक तथा द्वितीयक के रूप में नामांकन प्रपत्र पर हस्ताक्षर अंकित करने योग्य होंगे. इधर चुनाव को लेकर एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेज के 6 शिक्षक व 5 शिक्षकेत्तर कर्मियों ने विश्वविद्यालय से मतदाता सूची प्राप्त किया है. सीनेट चुनाव कमिटी के अध्यक्ष सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सीनेट चुनाव को लेकर शनिवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया आरंभ होगी. जिसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें