Bihar Crime: टॉप-10 लिस्ट में शामिल कुख्यात उनिल राय हुआ गिरफ्तार, दियारा में फैला था आतंक

Bihar Crime: बहादुर राय हत्याकांड में फरार कुख्यात अपराधी उनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गरीबों से पैसा वसूलने का यह पेशा करता था.

By Paritosh Shahi | February 13, 2025 9:10 PM
an image

Bihar Crime: मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह टीकारामपुर में छापेमारी कर कुख्यात उनिल राय को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उनिल हत्याकांड में फरार चल रहा था और टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. गिरफ्तार अपराधी का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराने के बाद न्यायालय में उपस्थापन उपरांत जेल भेज दिया.

कब्जा, फसल लूट, किसानों से रंगदारी वसूलना उसका पेशा था

मुफस्सिल थाना को सूचना मिली उनिल राय टीकारामुपर स्थित अपने घर आया हुआ है. इसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह टीकारामपुर स्थित उसके घर की घेराबंदी की और घर के अंदर से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किया. पुलिस की माने तो उनिल राय दियारा क्षेत्र का आतंक था. जमीन पर कब्जा, फसल लूट, किसानों से रंगदारी वसूलना उसका पेशा था. वह हत्याकांड में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया

पुलिस ने बताया कि अप्रैल 2024 में टीकारामपुर में गोलीबारी में चार लोग घायल हुए थे. 11 जून 2024 को बहादुर राय की हत्या हुई थी, जिसमें उनिल भी नामजद था और फरार चल रहा था. उनिल यादव पर मुफस्सिल और खगड़िया जिले में भी हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज है, जिसके कारण मुंगेर पुलिस ने टॉप टेन सूची में उसे शामिल कर रखा था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनिल राय की गिरफ्तारी की गयी, जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: RJD विधायक ने JDU नेता को घर में बंधक बनाकर पीटा, तोड़ा हाथ-पैर, लगाए बेहद गंभीर आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version