बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के तत्वावधान में 11 मई रविवार को आयोजित कार्यालय परिचारी के प्रारंभिक परीक्षा के सफल, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर शनिवार को संग्रहालय सभागार में डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया.

By RANA GAURI SHAN | May 10, 2025 7:01 PM
an image

मुंगेर जिले में बनाये गये 22 परीक्षा केंद्र, प्रात: 9 बजे 11 बजे तक होगा प्रवेश

डीएम ने कहा कि परीक्षा को सफलता पूर्वक निष्पक्ष व कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी प्रकार कि कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. अभ्यर्थी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ही केंद्र पर प्रवेश देना हैं. उसके पश्चात किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा. केंद्र में प्रवेश के पूर्व व परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों का हर हाल में फ्रिस्किंग कर लें. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाना वर्जित रहेगा. अभ्यर्थी अपने साथ पेन भी नहीं ले जा सकेंगे. आयोग द्वारा ही उन्हें पेन उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है. इसलिए उन्हें केंद्र पर ही पेन भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावे परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के व्यास में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों व दंडाधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी पर पहुंचने का निर्देश दिया. परीक्षा के सफल, स्वच्छ व कदाचारमुक्त संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी परीक्षा केंद्रों को आठ जोन में विभक्त किया गया है.

22 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

राजकीय प्लस 2 हाई स्कूल, हवेली खड़गपुर, मुंगेर,

प्लस 2 आदर्श हाई स्कूल, तारापुर मुंगेर,

प्लस 2 हाई स्कूल, नौवागढी, नयारामनगर, मुंगेर,

नन्द कुमार हाई स्कूल, वासुदेवपुर, मुंगेर,

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर, मुंगेर,

एनसी घोष बालिका हाई स्कूल, बड़ी दरियापुर जमालपुर, मुंगेर,

टाउन हाई स्कूल प्लस 2. भगतसिंह चौक, मुंगेर,

जिला स्कूल, हॉस्पिटल रोड, मुंगेर,

बैजनाथ बालिका प्लस 2 स्कूल, पीपलपांती रोड, मुंगेर,

मॉडल हाई स्कूल, नगर निगम के सामने, मुंगेर,

रामसखा सत्यभामा इवनिंग इंटर कॉलेज, रायसर, मुंगेर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version