मुंगेर. सभी पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने कार्यालय के लॉगबुक की जांच करें तथा वरीय अधिकारी एक-एक कार्यालय का निरीक्षण करें. इस दौरान कार्यालय कर्मियों के कार्यों की समीक्षा भी करें. उक्त बातें जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने सीडब्ल्यूजेसी के लंबित मामलों की समीक्षा में अंचल स्तर पर ज्यादा लंबित मामलों पर असंतोष व्यक्त किया. संबंधित वरीय पदाधिकारी को इसके निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. भू-अर्जन के लंबित मामलों पर भी उन्होंने कहा कि स्थिति चिंताजनक है. सीएम डैशबोर्ड के निष्पादन की स्थिति पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. धरहरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा राजस्व में अधिक लंबित मामले पर खेद व्यक्त करते हुए इसके निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. नीलाम पत्र वाद की समीक्षा में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि नीलाम से संबंधित एक्ट की जानकारी अवश्य रखें. नीलाम पत्र वाद से संबंधित वसूली के मामलों में यदि बैंक द्वारा वसूली में गंभीरता नहीं लायी जाती है तो उसकी जानकारी दें अथवा कार्रवाई करें. एलडीएम के साथ सभी बैंकर्स की बैठक कर निष्पादन में तेजी लाएं. इसके अलावे अन्य लंबित मामलों के शत प्रतिशत निष्पादन के लिए उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. कहा महिला संवाद में थाना स्तर पर जो भी मामले लंबित हैं उसे शीघ्र निष्पादित करें. इसके अलावे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित मामलों पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निष्पादन की स्थिति काफी चिंताजनक है, निष्पादन में तेजी लाएं.
संबंधित खबर
और खबरें