जमालपुर. दौलतपुर शिव कॉलोनी बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष परशुराम चौरसिया तथा संचालन सचिव चंद्रशेखर मंडल ने किया. निर्णय हुआ कि 28 जून को संतमत सत्संग आश्रम छोटी केशवपुर में बहु क्षेत्रीय संतमत सत्संग का आयोजन होगा. जहां स्वामी महेश्वर बाबा एवं अन्य कई संत महात्माओं का प्रवचन होगा. वहीं 21 जून को संतमत सत्संग आश्रम फरीदपुर में विशेष बहू क्षेत्रीय संतमत सत्संग का आयोजन होगा. जिसमें स्वामी श्रीनिवास बाबा एवं अन्य कई साधु संतों का प्रवचन होगा. साथ ही निर्णय लिया गया कि 29 और 30 नवंबर को संतमत सत्संग आश्रम नयागांव जमालपुर में दो दिवसीय बहुत क्षेत्रीय संतमत सत्संग का सातवां वार्षिक अधिवेशन होगा. जिसमें स्वामी उमानंद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा. मौके पर राजेश साह, राजन कुमार चौरसिया, अनिल कुमार, पप्पू देव यादव, सुरेंद्र प्रसाद, अनिल चौरसिया, शंभू तांती, सुभाष चौरसिया, अभिमन्यु साह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें