मॉडल अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी सेवा, एक ही भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं

सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल में बुधवार से ओपीडी सेवा आरंभ कर दी गयी.

By AMIT JHA | June 4, 2025 7:08 PM
feature

मुंगेर. सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल में बुधवार से ओपीडी सेवा आरंभ कर दी गयी. वहीं एक ही भवन के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने से ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीज व उनके परिजन काफी प्रसन्न नजर आये. बुधवार को मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन में सुबह 9 बजे से ओपीडी सेवा को आरंभ किया गया. जहां दोपहर 1 बजे तक 372 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस दौरान ओपीडी भवन के मुख्य गेट के प्रवेश के पास ही रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया. जहां कुल छह काउंटर पर मरीजों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी थी. इसके अतिरिक्त बुधवार को मॉडल अस्पताल में हड्डी, सामान्य फिजिशियन, आयुष चिकित्सा, स्त्री रोग ओपीडी, ईएनटी ओपीडी आदि का संचालन किया गया, जिसमें हड्डी ओपीडी में डॉ निरंजन कुमार, सामान्य फिजिशियन ओपीडी में डॉ बीएन सिंह, आयुष ओपीडी में डॉ शशिधर तथा डॉ प्रमिला, ईएनटी ओपीडी में डॉ रजनीश रंजन तथा महिला ओपीडी में डॉ अलका मौजूद थी. वहीं चिकित्सक कक्ष के समीप ही पैथोलॉजी जांच केंद्र बनाया गया है. इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने की दवा वितरण काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इधर मॉडल अस्पताल के सभी चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों के बैठने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन में बुधवार से ओपीडी सेवा आरंभ कर दी गयी है, जल्द ही अन्य वार्डों को भी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version