मॉडल अस्पताल में आज से संचालित होगी ओपीडी सेवा, सीएस ने दिये निर्देश

मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले ओपीडी के मरीजों को अब बुधवार से मॉडल अस्पताल में ही ओपीडी की सुविधा मिलेगी.

By AMIT JHA | June 3, 2025 8:13 PM
feature

मुंगेर. मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले ओपीडी के मरीजों को अब बुधवार से मॉडल अस्पताल में ही ओपीडी की सुविधा मिलेगी. इसे लेकर मंगलवार को प्रभारी सीएस डाॅ ध्रुव कुमार ने मॉडल अस्पताल में बने ओपीडी भवन का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान अस्पताल प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. सीएस ने बताया कि मॉडल अस्पताल को हैंडओवर ले लिया गया है. वहीं बुधवार से इसमें ओपीडी का संचालन आरंभ कर दिया जायेगा. इसके लिये मंगलवार को मॉडल अस्पताल में ओपीडी भवन का जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि मॉडल अस्पताल में सभी व्यवस्था उपलब्ध है. साथ ही अधिकांश संसाधनों से ओपीडी को पहले से ही लैस कर दिया गया है. ऐसे में यहां विशेष व्यवस्था की आवश्यकता नहीं है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में बने रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा काउंटर, चिकित्सक कक्ष का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन को निर्देश दिया कि ओपीडी में सामान्य फिजिशियन, हड्डी, स्त्री रोग, दंत ओपीडी को आरंभ कर दिया जाये. साथ ही आयुष ओपीडी को भी आरंभ कर दिया जाये. उन्होंने सफाई सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि तत्काल सभी प्रकार की सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाये, ताकि बुधवार से ओपीडी का संचालन किया जा सके. जिसके बाद सीएस ने प्रथम तल पर ही बने अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष का भी जायजा लिया. जहां सभी व्यवस्था होने पर उन्होंने बुधवार से ही मॉडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच आरंभ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक्स-रे जांच पूर्व से ही मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसे में ओपीडी में आने वाले मरीजों को एक ही जगह सभी सुविधाएं भी मिलेगी. सीएस ने अस्पताल प्रबंधन को पैथोलॉजी जांच केंद्र को भी बुधवार तक मॉडल अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही पर्याप्त मात्रा में मरीजों के बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version