मुंगेर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन फैब्रिकेटेड अस्पताल में किया गया. जिसकी अध्यक्षता आयुष्मान भारत की जिला कॉडिनेटर ज्योति कुमारी ने किया. इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के कॉमन सर्विस सेंटर के भीएलई डाटा ऑपरेटर शामिल हुए. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर मुंगेर के ईडीएम सतीश चंद्र विश्वकर्मा भी मौजूद थे. जिला कॉडिनेटर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऑपरेटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि 25 से 28 मई तक जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. जिसके लिये जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों का कार्ड बनाया जायेगा. स्पेशल ड्राइव के दौरान सरकारी अस्पताल, जन वितरण प्रणाली केंद्र, विकास मित्र और कॉमन सर्विस सेंटर पर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इस दौरान वैस लाभुक जो अबतक आयुष्मान कार्ड नहीं बना पाये है, वे तीन कार्य दिवसों में अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर कार्ड बनवा सकते हैं. इसमें 70 आयु वर्ष से अधिक उम्र के लाभुकों को केवल आधार कार्ड लेकर आना है. जबकि अन्य लाभुकों को आधार कार्ड के साथ राशि कार्ड लेकर आना है. कार्यक्रम के दौरान हवेली खड़गपुर से सीएससी, वीएलई विवेक कुमार, आयुष कुमार और मिथिलेश कुमार, रितेश कुमार, राजीव कुमार, करण कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें