जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

प्रखंड के बढ़ौनियां गांव में सोमवार को जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मंडल ने की.

By ANAND KUMAR | May 5, 2025 7:15 PM
feature

संग्रामपुर. प्रखंड के बढ़ौनियां गांव में सोमवार को जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बिनोद मंडल ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व आइएएस ललन जी तथा जिलाध्यक्ष योगी मंडल मौजूद थे. सम्मेलन में बढौनिया पंचायत के मुखिया सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीर कुंवर ने पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की नीतियों से अवगत कराया. उन्होंने मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि फैक्ट्रियां तो अन्य राज्यों में लगती है और बिहार से मजदूरों को ले जाने के लिए रेलगाड़ी चलायी जाती है. इससे हम सभी संतुष्ट हो जाते हैं. जबकि संसाधनों और श्रमिकों के रहते हुए बिहार में ही उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं. ताकि यहां के मजदूरों को बिहार में ही रोजगार मिल सके. प्रदेश उपाध्यक्ष ललन ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पास न तो कोई दृष्टिकोण है और न ही कोई ठोस कार्य योजना. चारों ओर लूट और भ्रष्टाचार का माहौल है. आज के समय में समाज जातीय बंटवारे में उलझ गया है. मौके पर प्रखंड महासचिव नरेश दास, गोपाल सिंह, राममूर्ति सिंह, पप्पू यादव, वीरेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. अंत में सबों ने पार्टी के मिशन और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version