असरगंज. प्रखंड के मेंहीं नगर लदौआ पर आयोजित पांच दिवसीय ध्यान, साधना व सत्संग शिविर के अंतिम दिन रविवार को भजन-कीर्तन एवं प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जमालपुर, मिर्जापुर व मनियारपुर आश्रम से पधारे स्वामी निवास बाबा, स्वामी बिंदेश्वरी बाबा, स्वामी बंधु बाबा, स्वामी मंजीत बाबा, स्वामी प्रेमानंद बाबाजी महाराज प्रवचन किया, जबकि संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया. प्रवचन में स्वामी प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ईश्वर प्राप्ति के लिए इंद्रिय मन बुद्धि पर नियंत्रण जरूरी है. मानव जीवन में सत्संग का बड़ा महत्व है. जो लोग बिना किसी योजना से कर्म करते हैं, वह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि माता-पिता को सर्वोपरि मानें. विद्यार्थी को ब्रह्मचारी होना अनिवार्य है. संसार में सुखपूर्वक जीने के लिए सदगुण को विकसित करना जरूरी है. प्रवचन के उपरांत सत्संगियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर प्रमोद कुमार, मीना देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, पूनम देवी, नीलम देवी, अनमोल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें