विस चुनाव को लेकर धपरी मोड़ में जदयू नेताओं ने भरा हुंकार

जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के धपरी मोड़ में प्रखंड युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By ANAND KUMAR | July 13, 2025 7:07 PM
an image

हवेली खड़गपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 के लक्ष्य को पाने के लिए रविवार को जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के धपरी मोड़ में प्रखंड युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार के हर क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देकर सभी वर्गों को लाभान्वित करने का काम किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव, मोहल्ले, टोले और विभिन्न चौक-चौराहे पर लोगों को जानकारी देने के की अपील की. वहीं प्रदेश महासचिव सौरभ निधि ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में विकास को धरातल पर उतारने का काम किया. आगे भी उनके सपनों को साकार करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 के लक्ष्य को पाने के लिए आमलोग एकजुट होकर काम करें. मौके पर युवा जिला संगठन प्रभारी पंकज कुमार, युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश बिंद, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version