हवेली खड़गपुर. गायत्री शक्तिपीठ, खड़गपुर में रविवार को प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार की अध्यक्षता में व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का संचालन युवा प्रतिनिधि शुभम कुमार ने किया. मौके पर युवाओं को नशा मुक्त जीवन अपनाने की अपील की गयी. प्रखंड प्रतिनिधि ने कहा कि युवाओं एवं युवतियों के व्यक्तित्व विकास के माध्यम से उनमें आत्मविश्वास, शालीनता और धैर्य का विकास करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जब देश का युवा स्वस्थ, स्वावलंबी और सेवाभावी बनेगा, तभी सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा. एबीवीपी के शुभम केसरी ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने के लिए उनमें नशे के प्रति घृणा का भाव उत्पन्न करना आवश्यक है. विद्या चरण सिंह ने युवाओं को नियमित दिनचर्या का पालन करने और दैनिक कार्यों का लेखा-जोखा दर्ज करने की सलाह दी. शुभम कुमार ने अखंड जाप और गायत्री महामंत्र के महत्व पर चर्चा की. अंकित जायसवाल ने युवाओं को सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया. बताया गया कि इस प्रकार के व्यक्तित्व परिष्कार शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया जायेगा. मौके पर केशव आनंद, श्री राज, पीयूष ओझा, धनेश्वर सिंह, स्वेच्छा कुमारी, खुशी कुमारी, नवल किशोर राय सहित दर्जनों युवा एवं युवतियां उपस्थित थी.
संबंधित खबर
और खबरें