मध्य विद्यालय चाफा के 125 वर्ष पूरा होने पर प्रवेशोत्सव सह दीक्षांत समारोह का आयोजन

छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निलेश रंजन ने किया

By ANAND KUMAR | April 7, 2025 7:32 PM
feature

असरगंज रहमतपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चाफा के 125 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रवेशोत्सव सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ बीडीओ तान्या, पंचायत की मुखिया स्वाति एवं विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश प्रसाद ने फीता काटकर किया. इसके उपरांत प्रधानाध्यापक अमरकांत कुमार ने बीडीओ, पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया. इससे पूर्व माही, रुचि, लाडली, पिंकी, सजल एवं करिश्मा ने सुस्वागतम गीत पेश किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि मध्य विद्यालय चाफा ने 125 वर्ष का सफर पूरा कर लिया है और सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रयास जारी है. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को अच्छे संस्कार एवं अच्छी पढ़ाई देने की बात कही. वहीं अभिभावकों से बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय भेजने की अपील की. वहीं मूल्यांकन परीक्षा 2024-25 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निलेश रंजन ने किया. मौके पर बीआरपी अशोक कुमार साह, अरविंद कुमार सिंह, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता अंजनी कुमार सिंह ने भी अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति सजग रहने एवं विद्यालय भेजने की अपील. मौके पर रागिनी कुमारी, अर्चना कुमारी, शिखा भारती, शुभ श्री गुप्ता, शशि कला कुमारी, कंचन कुमारी, नरेश कुमार, शिक्षा सेवक मुन्ना कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version