– इमरजेंसी जैसे महत्वपूर्ण वार्ड में ऑक्सजीन सिलेंडर व कंसंट्रेटर के भरोसे मरीज
देश में एक बार फिर कोरोना में दस्तक दे दी है. वहीं कोरोना के दस्तक के साथ स्वास्थ्य विभाग भी अब तैयारी में जुट गया है. जिसे लेकर सोमवार को ही स्वास्थ्य सचिव ने सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन बैठक कर कोरोना से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया है. हलांकि निर्देश के बाद मुंगेर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन मुंगेर सदर अस्पताल प्रबंधन अबतक अपने सबसे महत्वपूर्ण इमरजेंसी वार्ड में ही ऑक्सीजन सप्लाई आरंभ नहीं कर पाया है. ऐसे में जब कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में रहने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया है. वहीं मुंगेर सदर अस्पताल में अबतक मॉडल अस्पताल में संचालित इमरजेंसी वार्ड में मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर के भरोसे हैं.
ऑक्सजीन सिलेंडर व कंसंट्रेटर के भरोसे मरीज
फैब्रिकेटेड अस्पताल में 50 बेड का कोविड वार्ड तैयार
कहते हैं सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है