असरगंज. गुरुवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश से प्रखंड के मकबा गांव में आयोजित दो दिवसीय जिला संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन के लिए बना मंच व पंडाल गिर गया. जिससे पंडाल में भगदड़ मच गयी और प्रवचन कर रहे बाबा व श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान स्वामी जयनंदन बाबा गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जो भागलपुर रेफर हैं. पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि तेज आंधी व बारिश के बीच लगातार बिजली कड़कने से पंडाल टूट कर गिर गया और पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत रही कि पंडाल गिरने के पहले श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकलने के लिए कह दिया गया था. फिर भी पंडाल में कई श्रद्धालु दबकर चोटिल हो गये. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने पंडाल में दबे हुए सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया. वहीं प्रवचन के लिए इस्तेमाल किए गए सभी साउंड बॉक्स में पानी घुस गया एवं सैकड़ों ट्यूबलाइट टूट गए. शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर की मदद से खेत में फंसे वाहनों को निकाला गया. कार्यक्रम के व्यवस्थापक विपिन कुमार ने बताया कि सभी प्रवचनकर्ता को विवाह भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रवचन कार्यक्रम विवाह भवन में आयोजित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें