नयी शिक्षा प्रणाली के बारे में अभिभावकों को कराया अवगत

कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर में शनिवार को अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक हुई.

By AMIT JHA | May 24, 2025 7:28 PM
feature

कॉलिंस इंटरनेशनल स्कूल में हुई अभिभावकों की बैठक

निदेशक ने विद्यालय में अपनाई गयी नयी शिक्षा प्रणाली के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया. साथ ही विद्यालय के 22 स्मार्ट क्लास बनाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में विश्वस्तर की सुविधा तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं. विद्यालय में कंप्यूटर लैब एवं इंग्लिश कम्युनिकेशन लैब की आवश्यकता से अवगत कराया गया. वहीं स्कूल में प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के लिए आधुनिक प्ले एरिया, फुल डिजिटल क्लास की सुविधा के बारे में बताया. इस दौरान दिल्ली से आए एकेडमी कोच राहुल सिंह से भी अभिभावकों का संवाद करवाया गया. जो डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देने एवं अभिभावक शिक्षक के रिश्तों को मजबूती देने आये थे. उन्होंने नये युग, नयी युवा मानसिकता और नयी शिक्षा प्रणाली का समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में विद्यालय के प्रयास की चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version