ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्री परेशान, चार घंटे विलंब से चली फरक्का एक्सप्रेस

ट्रेनों के विलंब परिचालन से जमालपुर स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्री काफी परेशान हैं.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 13, 2025 8:00 PM
an image

जमालपुर. ट्रेनों के विलंब परिचालन से जमालपुर स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्री काफी परेशान हैं. उनकी परेशानी रविवार को उस वक्त देखने को मिली, जब फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे विलंब से चल कर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन पर सवार यात्री और उक्त ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री, दोनों इस ऊमस भरी गर्मी में परेशान दिखे. बताया जाता है कि बालूरघाट से बठिंडा जाने वाली 15733 अप फरक्का एक्सप्रेस रविवार को लगभग चार घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:32 बजे है. परंतु यह ट्रेन सुबह 4:40 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 73435 अप भागलपुर-जमालपुर डेमू ट्रेन एक घंटा लेट चली. इसी प्रकार दानापुर से साहिबगंज जाने वाली 03236 डाउन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तीन घंटे विलंब से चलकर जमालपुर आई. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:50 बजे है. परंतु यह ट्रेन अपराह्न 1450 बजे जमालपुर आई. इसी प्रकार रक्सौल से देवघर जाने वाली 05545 अप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी लगभग दो घंटे लेट पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 13:08 बजे है. परंतु यह ट्रेन 15:19 बजे जमालपुर पहुंची, जबकि आनंद विहार से चलकर मालदा टाउन जाने वाली 13430 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे लेट चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 17 18 बजे है परंतु यह ट्रेन 18:40 बजे जमालपुर पहुंची.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version